NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कई जगहों पर बुलडोजर चला। आज लोहिया पुल खलीफाबाग चौक से लेकर घंटाघर चौक तक अतिक्रमण हटाने का कार्य हुआ। शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई जगह बुलडोजर चलाएं।
यह अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्य 12 मई से 15 मई तक चलेगा। आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चौथा दिन था। एक तरफ जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों को अतिक्रमण वाले जगह से हटाया जाता है। वहीं फिर से थोड़ी देर बाद ही दुकाने सज कर तैयार हो जाती हैं। इस मुहिम को देखते हुए विशेष पहल करते हुए हर शहर के हर गली चौराहों पर कई बार माइकिंग कर लोगों को चेतावनी भी दी गई कि जहां से दुकान हटाया जा रहा है वहां वापस नहीं लगाना है।
वरीय अतिक्रमण प्रभारी इंजीनियर राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगह नोकझोंक हुई लेकिन लोगों को समझा-बुझाकर अतिक्रमण हटाया गया है। यह विशेष अतिक्रमण का काम 15 मई तक लगातार चलता रहेगा।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर