भागलपुर स्वच्छता में बना बिहार का नंबर वन जिला

Jyoti Sinha

भागलपुर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत भागलपुर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले को सिटिजन फीडबैक के आधार पर 1,64,000 फीडबैक के साथ पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस सफलता की जानकारी उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।उन्होंने बताया कि जिले में स्वच्छता और पर्यावरण प्रबंधन को लेकर कई नवाचार किए जा रहे हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि गोराडीह प्रखंड के बिशनपुर जिच्छो पंचायत में 50 घरों को गोबर गैस के माध्यम से ईंधन की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना का संचालन और रखरखाव 15वें वित्त आयोग की निधि से किया जा रहा है।इसके अलावा जिले में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर भी चार प्रखंडों गोपालपुर, कहलगांव, सबौर एवं सुल्तानगंज में प्रसंस्करण इकाइयाँ स्थापित की गई हैं। इन केंद्रों में गांवों और पंचायतों से एकत्रित वायु-जनित प्लास्टिक अपशिष्ट का वैज्ञानिक ढंग से प्रसंस्करण किया जा रहा है।प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह सभी पहलें स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देने के साथ-साथ ग्रामीण जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी सहायक साबित हो रही हैं.

Share This Article