NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुल्तानगंज से अगवानी को जोड़ने वाली पूल का स्ट्रक्चर शनिवार की रात गिरने के बाद बांका सांसद गिरधारी यादव घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इसके साथ ही पुल निर्माण कंपनी के इंजीनियर से कुछ पूछताछ कर रहे थे। तभी इंजीनियर द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने पर सांसद महोदय का पारा हाई हो गया।
उन्होंने इंजीनियर की जमकर क्लास लगा दी, और अपने पास नहीं आने को लेकर फटकार लगाते हुए गेट आउट और इडियट तक कह डाला। जिसके बाद सांसद वहां से चलते बने। दरअसल सांसद घटना के बारे में इंजीनियर से जानकारी लेना चाह रहे थे। लेकिन इंजीनियर के द्वारा सही से जवाब जब नहीं दिया गया। तब सांसद को गुस्सा आ गया और उन्होंने इंजीनियर की क्लास लगा दी। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं की सांसद ने किस प्रकार से इंजीनियर को फटकार लगाया है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही 1700 करोड़ की लागत से बना सुल्तानगंज से अगवानी को जोड़ने वाले पुल का कुछ हिस्सा हल्की आंधी में ही गिर गया। जिसे लेकर हलचल मच गई। पुल के गिरने पर कई सवाल खड़े होने लगे। इसी मामले में सांसद ने इंजीनियर बाबू की क्लास लगा दी।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर