भागलपुर में छठ को लेकर जोरदार तैयारी, नारियल सूप से सजा बाजार, जिलाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों ने जल मार्ग से गंगा घाटों का किया निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। महापर्व छठ को लेकर भागलपुर का पूरा बाजार सज चुका है। कहीं नारियल, सूप,डाभ, हल्दी  तो कहीं फलों की जमकर दुकाने लगी हैं। इसे लेकर पूरे बाजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने कहा कि इस बार बिक्री अच्छी है।

पिछले बार वैश्विक महामारी कोरोना के हालत खराब, जबकि पिछले साल सूट ₹200 जोड़े बिके थे लेकिन इस बार ₹80 जोड़े ही बिक रहे हैं फिर भी बिक्री ज्यादा है।  वहीं नारियल विक्रेता ने कहा कि पिछले साल ₹100 करके नारियल दिख रहा था लेकिन इस बार ₹80 जोड़े नारियल बेच रहा हूं। इस बार का बाजार हम सभी व्यापारियों के लिए अच्छा है। छठ पर्व का आज पहला दिन है कद्दू भात ,कल से उम्मीद हैऔर ज्यादा भीड़ लगेगी।

वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी नितासा गुड़िया, एसडीएम धनंजय कुमार ,नगर आयुक्त फूलचंद यादव, मेयर सीमा शाह एवम एसडीआरएफ कमांडेंट पुलिस ऑफिसर गणेश ओझा सहित कई अन्य पदाधिकारी छठ पूजा को लेकर गंगा घाट के निरीक्षण के लिए जल स्तर के माध्यम से घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा जल्द ही घाटों का दुरुस्त इंतजाम किया जाए जिससे जितने श्रद्धालु यहां अर्घ्य देने आएंगे उन्हें कोई परेशानी ना हो।

Share This Article