NEWSPR डेस्क। रविवार को भागलपुर के गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र काजीवली चक समस्या निवारण समिति ने टीकाकरण का आयोजन किया। यह आयोजन 11:00 बजे से संध्या 5:00 तक चला। इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन छपरा के कुलपति डॉ (प्रोफेसर) फारूक अली ने किया। वहीं उनके साथ मौके पर समस्या निवारण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तकी अहमद जावेद एवं महासचिव रवि प्रकाश बुधिया कार्यकारिणी मोहम्मद आसिफ एवं गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता वासुदेव भाई मौजूद रहे। संजय कुमार ने फीता काटकर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया।
आज के कैंप में कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया गया। छपरा के कुलपति फारूक अली ने अपने संबोधन में कहा कि समस्या निवारण समिति द्वारा लगातार कैंप किए जा रहे, वह जनमानस के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा और लोग आगे बढ़कर कैंप में आकर वैक्सीनेशन करवा कर शहर को कोरोना मुक्त कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने अभी तक प्रथम व द्वितीय डोज नहीं लिया है वह जल्द से जल्द लें और अपने शहर भागलपुर को कोरोना मुक्त करवाएं।
अध्यक्ष तकी अहमद जावेद ने छपरा के कुलपति को बुके देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता