बिजली विभाग के लाइनमैन राजेश की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने की मुआवजे और दोषियों को सजा दिलाने की मांग, हमले में हुए थे घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर स्थित कैंप जेल स्थित आर्क हॉस्पिटल के पास छठ पूजा के खरना की रात अपनी ड्यूटी से लौट रहे बिजली विभाग के लाइनमैन राजेश कुमार राय पर अपराधियों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया था। जिनकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसी बाबत लाइनमैन राजेश कुमार राय के परिजन एवं ग्रामीणों ने मिलकर बिजली विभाग का घेराव किया। साथ ही कई घंटों बरारी मुख्य मार्ग को भी बाधित किया। लाइनमैन राजेश कुमार राय के परिजन की मांग है की इसका मुआवजा हमें मिलना चाहिए। परिजनों की मांग है बिजली विभाग हमें 25 लाख रुपए ,घर में एक सरकारी  नौकरी, सिलीगुड़ी अस्पताल में खर्च हुए पैसे वापस एवं बच्चों के पढ़ाई पर जो खर्च हो उसे दे।

मीडिया से बात करते हुए राजेश कुमार राय के समर्थक व चचेरे भाई अवध किशोर मंडल ने कहा की हम लोग तभी यह आंदोलन खत्म करेंगे, जब तक हमारी यह मांगे पूरी नहीं की जाती और साथ ही साथ यह साजिश के तहत इसे मारा गया है। इसका पता लगाकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।

वहीं बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर संजीव सुमन ने कहा की हमलोग भी प्रशासन से मांग किए हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। हमलोग जल्द से जल्द इनके घर के किसी भी एक सदस्य को नौकरी देंगे। जो भी खर्च हुआ है इलाज के दौरान उसकी भी विभाग जल्द से जल्द राशि मुहैया कराएगी।

श्यामानंद सिंह,भागलपुर संवाददाता

Share This Article