भागलपुर में दबंगों से प्रताड़ित छात्र पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कुछ दिन पहले छात्र को जलाकर मारने की कोशिश, सीएम को आवेदन देकर लौटी थी, जमीन विवाद का मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुलतानगंज के आदर्श नगर में कुछ दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर एक परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी है। इसके साथ ही परिवार की लड़की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही पीड़ित छात्र के साथ 3 दिन पहले हाथापाई करते हुए उसे और उसके परिवार को जलाने की कोशिश की थी। जिसमें लड़की और उसकी बहन झुलस गए थे। वहीं इसके बाबत शिकायत लेकर लड़की जनता दरबार में मुख्यमंत्री को आवेदन भी दिया था। जिसे लेकर दबंग और उसका परिवार पीड़ित और उसके परिवार को मारने की धमकी दे रहा। लगातार धमकी से परेशान छात्रा आज गुहार लगाने पहुंची।

इसी कड़ी में पीड़ित परिवार में मुकेश कुमार राय की बेटी प्रीति कुमारी बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची। जिस दौरान प्रीती ने बताया कि उनके परिवार वालों के साथ कुछ लोगों ने जमीन को लेकर कुछ दिन पहले मारपीट किया था। पिता मुकेश कुमार राय ने कुछ समय पहले जमीन रजिस्ट्री कराई लेकिन दबंगों का कहना है वह इस रजिस्ट्री को नहीं मानते। इसे लेकर वह अकस परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते रहते। परिवार का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं इसके बारे में लड़की ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी आवेदन दिया था। जिसके बाद दबंगों ने उसे जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की है। इसलिए पीड़ित युवती वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आज पहुंची।

बता दें कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। दरअसल18 सितंबर को सुबह 8:00 बजे घर पर दबंग उत्तम कुमार, सुभाष पोद्दार, आलोक कुमार ,अनीता देवी, गुड्डू शर्मा ,संगीता पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। जिस दौरान सुभाष पोद्दार ने कहा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर अच्छा नहीं किया। उस आवेदन को जलाकर राख कर देंगे उसने यह भी बताया कि सुभाष पोद्दार यह भी कह रहे थे की जो भी उसे बचाने आए उसे भी मार डालो, इतने में सिलाई का छोटा छोटा कपड़ा जो किरासन तेल में पूरी तरह से भीगा हुआ था वह जलाकर उत्तम कुमार और आलोक कुमार शर्मा उसके ऊपर फेंकने लगे और अनीता देवी ने से जोर से पकड़ लिया था।

लड़की का कहना है कि इस दौरान उसका कमर से नीचे का भाग तथा हाथ जल गया। जिसकी प्राथमिकी पुलिस ने अभी तक सही से दर्ज नहीं की है। लड़की का कहना है कि उसके बयान को पूर्णरूपेण बदल दिया गया है। उसे आशंका है कि सुभाष पोद्दार अपराधी समाज के असहाय एवं दुर्बल व्यक्तियों को सता कर अपना सत्ता चलाता है। दूसरों की बहू बेटी पर गलत नजर रखता है इसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। लड़की के मुताबिक यह जमीनी विवाद 2019 से ही चल रहा है।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article