डेस्क। दीपावली के अवसर पर आज धनतेरस को लेकर पूरे शहर में लोगों ने जमकर खरीददारी की। चाहे वह दीपावली को लेकर मिट्टी का दीपक हो या फिर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, बर्तन हो या आभूषण हो या फिर विद्युत सामान में टीवी फ्रिज गीजर मिक्सी। लोगों ने जमकर आज खरीददारी की। कहा जाता है धनतेरस के दिन कुछ भी खरीदना शुभ और अशुभ फल देता है।
दुकानदार का कहना है कि पिछले बार कोरोना के चलते हम लोग बहुत परेशान थे। कुछ भी बिक्री नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार बिक्री अच्छी है और हमारे पास ₹101 से 3101 तक की मिट्टी की मूर्ति है। हम लोग इस बार अच्छा बिजनेस करेंगे।
हम लोगों को पूरी उम्मीद है वही दूसरी ओर चाइनीस बिजली के सामान भी काफी भारी मात्रा में खरीदते दिखे लोग मिट्टी के दीपक तो ले ही रहे थे उससे कहीं ज्यादा लोग बढ़-चढ़कर चाइनीस लाइट खरीदते दिखे।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता