भागलपुर DIG सुजीत कुमार ने किया गोपालपुर थाना का निरीक्षण, रेनोवेशन करने के दिए निर्देश, एनएम मामले में कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने गोपालपुर थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर पुराने व जीर्ण -शीर्ण भवनों को हटाने और उसे नए तरीके से सुसज्जित करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने विभिन्न फाइलों का निरीक्षण भी किया।

वहीं एनएम और गोपालपुर चिकित्सा प्रभारी मामले में पूछे जाने पर बताया कि इसकी जांच एसपी करेंगे और दोषी होने पर कार्रवाई की जाएग। निरीक्षण के बाद बताया कि सिरिस्ता वगैरह पूरी तरह से संधारित पाया गया। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी। कलाई की फसल हर हाल में किसानों के घर पहुँचेगी। उन्होंने जनता दरबार में मौजूद सीओ से भूमि संबंधी विवाद की जानकारी ली और बताया कि भूमि विवाद का समाधान सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

थाना में संयुक्त रूप से आयोजित जनता दरबार में मामले का समाधान नहीं होने पर अनुमंडल स्तर पर समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि नवगछिया में बेहतर पुलिसिंग कार्य किये जाने से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी देखी गई।

शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article