भागलपुर में चल रहे परिवार कल्याण पखवाड़ा का महिलाओं ने जमकर काटा बवाल, कहा- अस्पताल ऑपरेशन के लिए रोज करवाते इंतजार, फिर कहते कल आना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में बीते 13 सितंबर से परिवार कल्याण पखवाड़ा चल रहा है। जिसके तहत रोज महिलाएं ऑपरेशन करवाने पहुंच रही लेकिन उन महिलाओं ने अस्पताल पर जमकर बवाल किया है। दरअसल, महिलाओं का कहना है कि ऑपरेशन के लिए आने के बाद यहां प्रतिदिन शाम तक इंतजार करवाया जाता है और शाम होने के बाद कल आने का आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया पिछले 4 दिनों से चल रहा है। बता दें कि महिलाएं ऑपरेशन के लिए घर से भुखी आती है और दिन भर ऑपरेशन के इंतजार में भुखी रहकर वापस लौट जाती है। इसी कारण महिलाओं का गुस्सा फूटा।

बता दें कि 13 सितंबर से 25 सितंबर तक परिवार कल्याण पखवाड़ा चल रहा है। जिसमें महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराना था। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चला रखा है। परंतु जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले सोमवार से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं  को परिवार नियोजन अंतर्गत ऑपरेशन करने के लिए लाया जा रहा है।

वहीं गुरूवार को आशा कार्यकर्ता एवं परिवार नियोजन करवाने आई महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया और जमकर हंगामा करने लगी। इसको लेकर परिवार नियोजन कराने पहुंची सैनो गांव की कुंती देवी, चांदपुर गांव की प्रीति देवी, पिस्ता गांव के गुंजा कुमारी ,हरचंडी गांव की सविता सविता देवी, मंहमोदाचक की कंचन कंचन देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि हम लोग पिछले 4 दिन से प्रतिदिन भूखे प्यासे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं और प्रतिदिन हम लोगों को दिन भर भूखे प्यासे रहने के बाद शाम को वापस घर लौटा दिया जाता है।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article