NEWSPR डेस्क। बिहार अग्निशमन विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भागलपुर में भी जागरूकता अभियान के रथ को रवाना किया गया। एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान का आज विधिवत उद्घाटन हुआ और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस कार्यक्रम के आयोजक जिला समादेष्टा सहित जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने विशेष पहल करते हुए अग्नि से बचाव को लेकर कई मुद्दों पर प्रकाश डाला।
बताते चलें कि इस जागरूकता अभियान के तहत पूरे गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगजनी को लेकर कैसे सुरक्षित रहें उस पर प्रकाश डाला गया। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जैसे ही गर्मी का दिन आना शुरू होता है आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगती है। जिससे जानमाल का काफी नुकसान होता है। उसके बचाव को लेकर आज जागरूकता रथ हर गांव में घूम-घूम कर यह बताएगी कि इससे बचने के क्या उपाय हैं। साथ ही आगजनी की घटना नहीं हो इसके लिए क्या करना चाहिए।
यह जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान महाबोधि जन स्वास्थ्य सर्वांगीण विकास केंद्र पटना के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। बताते चलें कि जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम एक सप्ताह भागलपुर में किया जाना है। उसके बाद एक सप्ताह कहलगांव में भी जन-जन में जागरूकता फैलाने को लेकर यह कार्यक्रम किया जाएगा।
भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट