भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 अंतर्गत गंगटी मोहल्ले में नाले के पानी की निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान थे इसको लेकर उन्होंने कई बार वार्ड पार्षद सहित नगर निगम के पदाधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन और निगम के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने नागरिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नाले की निकासी से संबंधित समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा उन्होंने नगर निगम के इंजीनियरों और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया स्थानीय लोगों ने महापौर और उपमहापौर की पहल पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही गंगटी मोहल्ला जलजमाव की समस्या से मुक्त होगा.