भागलपुर: गंगटी मोहल्ला जलजमाव से परेशान, महापौर ने दिए समाधान के आदेश

Jyoti Sinha

भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 अंतर्गत गंगटी मोहल्ले में नाले के पानी की निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान थे इसको लेकर उन्होंने कई बार वार्ड पार्षद सहित नगर निगम के पदाधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन और निगम के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया महापौर डॉ. वसुंधरा लाल ने नागरिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नाले की निकासी से संबंधित समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा उन्होंने नगर निगम के इंजीनियरों और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया स्थानीय लोगों ने महापौर और उपमहापौर की पहल पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही गंगटी मोहल्ला जलजमाव की समस्या से मुक्त होगा.

Share This Article