NEWSPR डेस्क। भागलपुर के कदवा व ढोलबज्जा में यूरिया को लेकर किसानों में एक बार फिर हाहाकार मचा हुआ है। बता दें कि शहर के तीन पंचायतों में बीएओ विजय कुमार ने खाद दुनाकनदारों को लगभग 660 बोरी यूरिया की उपलब्धता करवाई थी। वहीं मंगलवार को यूरिया वितरण होने के दौरान खाद दुकान के बाहर सैकड़ों की तादाद में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जिसके कारण हर किसी के लिए खाद पाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद खाद की मारा मारी होने लगी और सब आपस में हंगामा करने लगे। बता दें कि वितरण के अनुसार ढोलबज्जा के महेंद्र गुप्ता को 200 बोरी, सुनिल यादव को 200, खैरपुर कदवा पंचायत में विनोद सिंह को 130 व कदवा दियारा पंचायत के दिलीप कुमार यादव को भी 130 बोरी यूरिया मिले थे। वहीं बेकाबू भीड़ को देख दुकानदार सुनिल यादव को दुकान की शटर बंद करना पड़ गया।
वितरण कराने आए कृषि सलाहकार हितेशचंद व कृषि समन्वयक रीतेश कुमार रमन को भी भीड़ से हटना पड़ गया। किसानों ने हुड़दंग मचाने लगा। लोग यूरिया के लिए दुकान के ग्रील वाली गेट पर चढ़ कर हंगामें करने लगे। अनहोनी की आशंका को लेकर जब अंचल कर्मियों वहां से निकल गए तो, प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल करते हुए ढोलबज्जा पुलिस के मदद से पुनः वितरण चालू कराया। कृषि सलाहकार बालमुकुंद मंडल ने बताया कि- खैरपुर कदवा के खाद दुकानदार विनोद सिंह के यहां उपलब्ध 130 बोरी यूरिया को किसानों के बीच वितरण कर दी गई है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर