भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की तैयारियों ने भागलपुर शहर को खेल भावना से सराबोर कर दिया है इस बार भागलपुर को बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं की मेज़बानी का मौका मिला है। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय संस्थाएँ पूरी तरह सक्रिय हैं शहर के विभिन्न हिस्सों की दीवारों को रंग-बिरंगी और प्रेरणादायक पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है.
ताकि आम लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाया जा सके इन पेंटिंग्स में खेलो इंडिया का स्लोगन, खेल के विभिन्न चित्र और खिलाड़ियों की ऊर्जा को जीवंत रूप में दिखाया गया है पश्चिम बंगाल और सिलीगुड़ी से आए दर्जनों अनुभवी कलाकार इस पहल में भाग ले रहे हैं दीवारों पर बन रही ये कलाकृतियाँ न सिर्फ शहर की सुंदरता बढ़ा रही हैं, बल्कि युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित भी कर रही हैं भागलपुरवासियों में आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है प्रशासन का उद्देश्य है कि इस आयोजन के ज़रिए भागलपुर देश के खेल मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाए.