भागलपुर में पत्रकारिता की आड़ में नशे का धंधा कर रहा कथित पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस ने 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के पास से पुलिस ने एक तथाकथित पत्रकार को 5 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दबोचा है। गिरफ्तार तथाकथित पत्रकार की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के डेविड कुमार उर्फ डेविड धवन के रूप में हुई है|

पुलिस ने गिरफ्तार डेविड धवन के पास से चार से पांच पुड़िया ब्राउन शुगर, एक चम्मच और एक वजन मापने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया है। इस संबंध में बताया जा रहा कि गिरफ्तार डेविड कुमार कथित रूप से पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के अवैध कार्यों को अंजाम देता था। इसी कड़ी में बुधवार देर शाम इशाकचक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने संशय होने पर जांच करने के लिए उसे रोका था। इसी दरमियान इसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ है।

जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस बारे में इशाकचक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि तथाकथित पत्रकार के पास से एक प्रेस आईडी कार्ड, ब्राउन शुगर का 4 से 5 पुड़िया, एक मापने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन और एक चम्मच बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में गिरफ्तार डेविड कुमार ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से कर रहा था।

वहीं गिरफ्तार डेविड से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। संभव है इससे जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। बता दें कि अभी पिछले दो दिन पहले ही पुलिस ने ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो कॉलेज के ही छात्र थे।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article