भागलपुर में निकाली गई खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा, भक्ति गीतों पर खूब थिरके श्रद्धालु

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खाटू श्याम के जयकारे के साथ भागलपुर में भव्य निशान यात्रा प्राचीन खाटू श्याम मंदिर रानी सती मंदिर से निकाली गई। मारवाड़ी समाज की ओर से निकाली गई इस शोभायात्रा में निशान लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की टोली थीl इससे पहले ध्वज की पूजा की गई।

निशान यात्रा के दौरान अबीर गुलाल के साथ रंग और फूलों की बारिश भी की गई। इस फाल्गुनी महोत्सव में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए। इस निशान शोभायात्रा में सुसज्जित घोड़े  यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। महिला पुरुष और बच्चे सभी श्याम प्रभु के गीतों पर थिरकते गाते पूरे शहर का भ्रमण कर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे।

भव्य शोभायात्रा में जगह-जगह नींबू पानी ,चॉकलेट ,दवाइयों का स्टाल लगा हुआ था ।वहीं युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने भी स्टेशन चौक पर स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में शामिल सबों की सहायता के लिए नींबू पानी, चॉकलेट दवाइयों की व्यवस्था कर रखी थी। इस कार्यक्रम के आयोजक ने बताया की इसके साथ अखंड ज्योति पूजन और रात्रि के भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन बाहर से आए कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में रखा गया है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article