NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के सैदपुर गांव में पूनम देवी से खेत सिंचाई के समय कुछ रंगदारों द्वारा 10 हजार की रंगदारी मांगी गयी। वहीं रंगदारी नहीं देने पर खेत में सिंचाई नहीं करने देने की धमकी दी गई। मामले को लेकर जब पीड़िता ने गोपालपुर थाने मे आवेदन देना चाहा तो आवेदन स्वीकार नही किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रंगदार और पुलिस आपस में मिल कर इस तरह का काम करते हैं। पूनम देवी ने बताया की थाने के एक पदाधिकारी जिनका नाम मुखिया जी है। उनको आवेदन दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद वह थक हार कर नवगछिया पुलिस अधीक्षक भागलपुर जिलाधिकारी और dig के पास गई।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह भागलपुर