भागलपुर में मकरसंक्रांति को लेकर लग गए बाजार, बाजारों में बिक रही हैं लोकल तिलकुट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।मकरसंक्रांति को लेकर लगभग सभी जगह बाजार सज गए हैं। भागलपुर में भी बाजारों में मकरसंक्रांति को लेकर तिलकुट,चीउड़ा, गुड़ बीकने लगे है। खरीददारी को लेकर बाजारों में भीड़ भी उमड़ रही है। इस बार भागलपुर में इस बार लोगों को लोकल तिलकुट आकर्षित कर रहा है। लोग लोकल तिलकुट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। शहर के कई जगहों और बाजारों में तिलकुट के दुकान सजे हैं। बता दें कि यहां अमूमन गया,आगरा, राजस्थान और कानपुर के तिलकुट की ज्यादा बिक्री होती थी, लेकिन पिछले दो सालों से लोग लोकल तिलकुट को ज्यादा खरीद रहे हैं।

वहीं दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि पहले हमलोग बाहर का तिलकुट लाकर बेचते थे, लेकिन प्रधानमंत्री के मुहिम वोकल फॉर लोकल के बाद हमलोग भी लोकल तिलकुट ही बना रहे हैं और खरीददारी भी अच्छी हो रही है। दुकानदार पंकज ने बताया कि वे सब बाहर के कारीगर हैं। जो भागलपुर में लोकल तिलकुट बनाकर बेचते हैं जिसकी बिक्री अच्छी हो रही है।
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article