भागलपुर के मंजूषा कला केंद्र पहुंचे टीवी स्टार, डॉक्यूमेंट्री तैयार करने के लिए हासिल की जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र पर डॉक्यूमेंट्री तैयार करने टीवी और फिल्म जगत के कलाकार पहुंचे हैं। विनोद राजपूत की पूरी टीम डायरेक्टर दिव्या भारद्वाज राजीव खंडेलवाल इत्यादि यहां पहुंचे हैं। इस दौरान इन लोगों ने मनोज कुमार पंडित से मंजूषा कला की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ इस कला में रंगों का प्रयोग प्राकृतिक रंग तैयार करने की विधि और जितने भी पाठक गुरु जी ने तैयार कर इस कला को और कलाकारों को जीवित रखने का प्रयास किया।

इसके ही साथ तमाम शिक्षा का चित्रण करते हुए अलग-अलग प्रोडक्ट और खास करके मंजूषा पेंटिंग की बारीकी को अपने कैमरे में कैद किया। यह प्रसारण शनिवार और रविवार को डीडी नेशनल पर भी किया जाएगा। इसमें प्रमुख भूमिका हीरो टीवी स्टार राजीव खंडेलवाल कला के बारे में और लोगों को इस प्रसारण के माध्यम से मंजूषा को जन जन तक पहुंचाने के लिए पहुंचे। इसके साथ ही इसमें दर्जनों मंजूषा कलाकार और वर्तमान की मंजूषा कला के वरिष्ठ कलाकार बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित निर्मला देवी भी पोस्ट उपस्थित थी।

कार्यक्रम में अमन सागर, पवन कुमार, सागर सुजीत, और आंचल का मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुमना का विधि व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।

भागलपुर से संवाददाता श्यामानंद सिंह  

Share This Article