भागलपुर में बाल उत्सव समारोह में शामिल हुए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रंगारंग कार्यक्रम कर बच्चों ने मन मोहा, तस्वीरों में देखिये मनमोहक झलकियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया। डिप्टी सीएम बाल भवन किलकारी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय बाल उत्सव का समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही विजय प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण कर किया गया। सम्मानित और समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बच्चों को पारितोषिक दिया।

बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान कत्थक नृत्य, झीझीया नृत्य सहित कई आकर्षक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा बहुत ही सराहनीय थी और किलकारी के द्वारा बच्चों के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है। वहीं भागलपुर किलकारी में भवन नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग इसे देख रहा है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के साथ पीरपैंती विधायक ललन पासवान, मेयर सीमा साह जिला परिषद अध्यक् टुनटुन साह उपमेयर राजेश वर्मा सहित स्थानीय नेता मौजूद थे।\

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article