NEWSPR डेस्क। छठ पर्व को लेकर एसडीआरएफ की टीम एवं एनडीआरएफ की टीम पूर्णरूपेण व मुस्तैद है। मीडिया से बात करते हुए एसडीआरएफ के कंपनी कमांडेंट इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने बताया की छठ के लिए जवान और गोताखोर पूरी तरह से तैयार हैं। बताते चलें कि इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में सुल्तानगंज घाट, जहाज घाट , कहलगांव में बटेश्वर नाथ घाट ,जहाज घाट नवगछिया में महादेवपुर घाट कोसी में विजय घाट भागलपुर शहरी क्षेत्र में नाथनगर, चंपा नाला घाट, बुढ़ानाथ घाट ,एसएम कॉलेज घाट ,खिरनी घाट, मुसहरी घाट, विक्रमशिला पुल घाट, इंजीनियरिंग कॉलेज घाट और इसके अलावा कई घाटों में एसडीआरएफ के जवानों की पैनी नजर रहेगी। रेस्क्यू और बचाव दल पूरी तरह से तैयार रहेंगे। साथ ही इंस्पेक्टर गणेश ओझा ने जनता से छठ घाट पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। बैरिकेडिंग का ध्यान रखने, दलदल स्थानों पर न जानें, खतरनाक घाटों पर जहां पर बैनर लगा हो वहां पर पूजा पाठ न करने ,कमर भर पानी में स्नान ध्यान पूजन पाठन करने सहित सुरक्षा को लेकर कई अपील की है।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…