NEWSPR डेस्क। भागलपुर में भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहने भाई की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। यह पर्व भाई-बहन के प्यार के प्रतिक के रूप में भी माना जाता है। इस पर्व को यम दुतिया, गोधन, भाई टिका के नाम से भी जाना जाता है। इसमें बहने लक्ष्मी और यम की आकृति गोबर से बनाकर उसकी पूजा-अर्चना करती हैं। पहले बहने अपने भाइयों को अपशब्द कहती हैं। उसके बाद जीभ पर कांटा चुभा कर माफी मांग कर भाई की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं। जिसके बाद भाई को चंदन का टीका लगाकर रूई और चंदन से बनाए गए माले को पहना कर और बजरी के साथ-साथ मिष्ठान खिलाकर भाई से छोटी बहन जहां आशीर्वाद लेती हैं। वहीं बड़ी बहन भाइयों को आशीर्वाद देती हैं। बहने गीत गाकर पूजा अर्चना करती नजर आती हैं।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…