NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पिरपैती वार्ड संख्या 8 के ग्रामीणों को नल जल योजना के तहत पानी मिलना किसी सपने से कम नहीं है। वहां की स्थिती है कि गांव में पीने के पानी का आकाल है। 3 साल पहले पानी का टंकी बनाकर तैयार किया गया। पानी 2 महीने तक मिला जिसके बाद तीसरे महीने से मिलना बंद हो गया। तबसे ये ही आलम है। गांववालों ने कई बार इस बारे में जनप्रतिनिधि से शिकायत की है लेकिन अब तक मसला हल नहीं किया गया है।
भागलपूर के पिरपैती वार्ड संख्या 8 के ग्रामीणों ने काफी दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 3 सालों से पानी टंकी बन कर तैयार है लेकिन पानी केवल 2 महीने तक अपना डेमो दिखाया और गायब हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इसकी सूचना अपने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दिया। किसी प्रकार की कारवाई नहीं कि गयी। सभी ग्रामीण लगभग एक विद्यालय में लगी एक चापाकल के सहारे पानी पी रहे। वो भी किसी दिन विद्यालय यदि वो भी मिलना बंद हो गया तो कहां जाएंगे।
वही पीरपैंती मुखिया प्रतिनिधि गुफरान बताया कि मेरे द्वारा विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है। जल्द से जल्द मोटर लगवा कर जनता को पानी मुहैया कराई जाए। अभी आचारसंहिता लगा है जिसके कारण कोई कार्य नहीं किया जा सकता। चुनाव के बाद पुनः इन समस्याओं का निराकरण करवा दिया जाएगा।
शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता