भागलपुर : वृद्धाश्रम की महिलाएं दीपावली में लायेंगी रौनक, दिये में में रंग भड़कर बना रही हैं आकर्षक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के वृद्धाश्रम में दिवाली को लेकर घर छोड़कर आए हुए वृद्ध जन दिवाली मैं रौनक बढ़ाने को लेकर दियो में रंग भरने का काम कर रही हैं। किसी तरह से घर में प्रताड़ित होकर ये लोग घर छोड़कर वृद्ध आश्रम में रहते हैं, और दिवाली के मौके पर दूसरे के घरों में जलने वाले दीये मैं ना सिर्फ रोशनी हो बल्कि वह देखने में भी खूबसूरत लगे इसको लेकर वृद्ध महिलाएं और पुरुष दीए में रंग भरने का काम कर रहे हैं।

दिये को आकर्षक रूप में बनाकर बाजार में बेचने की कवायद की भी शुरुआत की गई है। इसके लिए एक सामाजिक संस्था के द्वारा यहां के वृद्ध जनों दीया मुहैया कराया जाता है। यह लोग दीये में रंग कर देते हैं जिसके बाद संस्था के द्वारा बाजार में इसे बेचने का कार्य किया जा रहा है। जिससे वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्ध महिलाओं को कुछ आर्थिक मदद मिल सके।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article