NEWS PR DESK- भागलपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम का माहौल उत्साह और जोश से भर गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भागलपुर पहुंचे।
दोनों नेता हवाई अड्डा पर उतरने के बाद रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, विजय सिन्हा जिंदाबाद, अनुराग ठाकुर जिंदाबाद” और “एनडीए जिंदाबाद” के नारे लगाकर माहौल को गूंजायमान कर दिया। जगह-जगह नेताओं पर फूल बरसाए गए और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया