BIG BREAKING- इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों का हैवानियत एक दर्जन से अधिक संख्या में छात्रों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटि छात्र को CCTV वायरल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है हॉस्टल नंबर चार के गेट पर छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।


वीडियो में छात्र आयुष राज पांडेय अपनी बाइक पर बैठे दिखाई देते हैं तभी करीब दर्जनभर छात्र उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं। पहले कुछ देर कहासुनी होती है फिर अचानक एक आरोपी आयुष के चेहरे पर वार करता है। इसके बाद 10 से 12 छात्र लाठी और हॉकी स्टिक से आयुष पर ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं।हमले में आयुष बाइक समेत गिर जाते हैं।

इसके बावजूद उन पर लगातार वार होता रहता है फुटेज में साफ दिखता है कि आयुष बेहोश होकर फर्श पर गिरते हैं लेकिन हमला फिर भी नहीं रुकता। एक आरोपी तो उन्हें उठाकर सीधा करता है और फिर लाठी से प्रहार करता है फिलहाल गंभीर हालत में आयुष को पटना रेफर किया गया है।

जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उधर आयुष की मां ने जीरोमाइल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है सबसे बड़ा सवाल अब कॉलेज प्रशासन पर खड़ा हो गया है कैंपस में इतनी बड़ी घटना के बाद भी आखिर प्रशासन चुप क्यों है।

Share This Article