जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने मिरहट्टी पंचायत में स्वास्थ्य भवन का किया उदघाटन

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत में जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास के सोजन्य से स्वास्थ्य भवन का विधिवत उद्घाटन फिता काट कर किया गया इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने मिडिया को बताया कि पंचायत वासीयों को प्रसव में काफी परेशानी होती थी शहर दो किलो मीटर दूर जाना पड़ता था।

अब पंचायत वासियों को दुर नहीं जाना पड़ेगा खासकर मिरहट्टी,कसमाबाद, शाहाबाद,गंगटी के लोगों को और कहा कि असियाचक पंचायत, करहरिया पंचायत में जमीन उपलब्ध होने पर वहां भी स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बात कही वहीं मुखिया अशौक यादव ने भी जिला परिषद सदस्य अरुण दास के द्वारा स्वास्थ्य भवन खुलने पर सराहना करते हुए आनेवाले विधानसभा चुनाव में विधायक बनाने की बात कही इस दौरान सदानंद यादव, रामजी यादव, विजय रविदास, रविन्द्र यादव, पंकज यादव,मदन मंडल, श्याम मंडल, लक्ष्मी मंडल सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे

Share This Article