NEWS PR DESK- भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के श्री रामपुर डीह गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की कुछ लोगों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी गंभीर हालत में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान भैरव मंडल के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था मृतक के भाई भोला मंडल ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे घटना की जानकारी मिली जब वे मौके पर पहुंचे तो उनका भाई अधमरा पड़ा हुआ था तत्काल 112 टीम को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल भैरव को मायागंज अस्पताल ले गई भोला मंडल ने आरोप लगाया कि अस्पताल में करीब दो घंटे तक इलाज शुरू नहीं हुआ अगर समय पर चिकित्सकीय सुविधा मिलती तो भैरव की जान बच सकती थी परिजनों ने बताया कि भैरव मंडल के साथ गांव में कई बार झगड़े होते रहे थे पिछले कुछ महीनों में 6–7 बार विवाद और मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं भोला मंडल ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि गांव के ही बंधु मंडल, बबलू मंडल, सुरू मंडल और नूपुर मंडल ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्होंने कहा कि यही लोग बार-बार लड़ाई करते थे और अंततः भाई की जान ले ली,भैरव मंडल चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और परिवार का सहारा था। उसकी असामयिक मौत से गांव और परिवार में शोक का माहौल है परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा