NEWSPR DESK- भागलपुर दुर्गा पूजा को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव कल से शुरू होकर विसर्जन तक प्रभावी रहेगा। यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने सभी शहरवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि माणिक सरकार चौक से दुर्गाबाड़ी तक यातायात पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा।
इस रास्ते पर सिर्फ श्रद्धालु पैदल होकर माता दुर्गा का दर्शन कर सकेंगे।श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी पूजा पंडालों से कुछ दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई वाहन चालक ट्रैफिक रूट का पालन नहीं करता है तो उस पर जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया कि पंडालों में तैनात जवानों को पूरा सहयोग दे ताकि पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.