NEWSPR DESK- भागलपुर संथाली टोला दुर्गा समिति द्वारा भागलपुर बुद्धू चक्र निवासी कंचन देवी की जमीन पर जबरन जेसीबी चलाकर दीवार तोड़ देने का मामला सामने आया है। कंचन देवी ने बताया कि यह जमीन उन्होंने 2013 में सिविल ड्यूटी से खरीदी थी और लगातार इसके लग्न का भुगतान करती आ रही हैं।
कंचन देवी ने कहा कि पूजा समिति द्वारा उनकी जमीन की बाउंड्री को तोड़ने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आज कंचन देवी अपनी फरियाद लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।