NEWS PR DESK- भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने 829 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण किया जिसकी लागत 1870 करोड़ रुपए है।
वहीं 663 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया गया जिस पर 1823 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 1000 विवाह मंडपों के निर्माण का शिलान्यास भी किया गया।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में भी दिखाया गया। मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, भागलपुर सांसद अजय मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की विकास योजनाओं पर आधारित टेलीफिल्म भी दिखाई गई।
सांसद अजय मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सौगात पूरे बिहार और खासकर भागलपुर के लिए खुशी का दिन है। अब गांवों में विवाह मंडप बनने से लोगों की बड़ी समस्या दूर होगी।वहीं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिले में 27 पंचायत सरकार भवनों और 23 विवाह मंडपों का शिलान्यास किया गया है।