भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार की अपील , ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सड़क पर सामान न फैलाएं

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को देखते हुए यातायात डीएसपी संजय कुमार ने शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें तथा ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नियमों का पालन कर वे न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखें।साथ ही डीएसपी ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे अपने दुकान के आगे सड़क पर सामान न निकालें क्योंकि इससे पैदल यात्रियों और वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है।

उन्होंने साफ कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शहर को जाममुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए यातायात विभाग लगातार अभियान चला रहा है, जिसमें आम नागरिकों का सहयोग आवश्यक है.

Share This Article