धोरैया में बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर विवाद, एक ही परिवार के तीन लोग घायल

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के भिलाई जगतपुर गांव में रविवार को बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव निवासी उमेश यादव बालू लदा अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।

इसी दौरान ट्रैक्टर का छक्का योगेश यादव के घर के पास बने मवेशी रखने के स्थान पर चढ़ गया। विरोध में योगेश की माता सीता देवी बाहर आईं और इस पर आपत्ति जताई।आरोप है कि इसी बात पर उमेश यादव तथा उसके साथ मौजूद दो-तीन लोगों ने मिलकर सीता देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बीच-बचाव करने पहुंचे योगेश के पिता सरयू यादव को भी पीटा गया। बाद में सूचना मिलते ही योगेश यादव मौके पर पहुंचे, तो उसके साथ भी मारपीट की गई।


घटना की जानकारी धोरैया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की सहायता से तीनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Share This Article