भागलपुर में प्यार का अनोखा अंजाम ग्रामीणों ने मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है जहाँ घर से भागी एक प्रेमी जोड़ी को ग्रामीणों ने न सिर्फ़ पकड़ा, बल्कि मंदिर में धूमधाम से शादी भी करवा दी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये मामला सनोहला थाना क्षेत्र का है

बताया जा रहा है कि शिवम, जो लोदीपुर खुर्द का रहने वाला है और उसकी प्रेमिका, जो सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गाँव की रहने वाली है दोनों पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग में थे लेकिन परिवार वालों की रज़ामंदी न मिलने के कारण दोनों घर से भाग निकले ग्रामीणों को जब दोनों अस्पताल के पास बैठे मिले, तो पूछताछ में उन्होंने साफ़ कहा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागे हुए हैं.

इसके बाद ग्रामीणों ने पुजारी को बुलाकर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी प्रेमी जोड़ी का सेल्फी वीडियो, जिसमें प्रेमिका कहती है “मेरे साथ कोई ज़बरदस्ती नहीं हुई है मैं खुद भागकर शादी की हूँ अगर मेरे ससुराल वालों पर कुछ होता है तो इसका दोषी मेरा परिवार और मेरा चाचा होंगे.भागलपुर के इस गाँव ने साबित कर दिया कि जब प्यार सच्चा हो तो दीवारें टूट जाती हैं और समाज भी इस बंधन को आशीर्वाद देने से पीछे नहीं हटता

Share This Article