NEWS PR DESK- भागलपुर में भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर ने प्रेस वार्ता कर जीएसटी में हुए ऐतिहासिक सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने जीएसटी को दो सिलेबस में बांटकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत का रास्ता खोला है।
प्रीति शेखर ने बताया कि अब भोजन की थाली से लेकर पूजा की थाली तक सस्ती हो जाएगी। खाद्य पदार्थ, वाहन और अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम कम होने से आम आदमी को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देगा बल्कि आर्थिक संतुलन को भी मजबूत करेगा।
प्रेस वार्ता में उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय जन-कल्याणकारी नीति का सशक्त उदाहरण है जो आम परिवार की जेब पर बोझ घटाने में अहम साबित होगा। आज के प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह, अश्वनी जोशी मोंटी नितेश सिंह प्राणिक बाजपेई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.