Bhagalpur News : गाइडलाइन के आदेश के बावजूद पूजा समिति ने कराया आर्केस्ट्रा प्रोग्राम, समिति के लोगों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, युवक के पिता को भी पीटा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में झारखंड-बिहार बॉर्डर के कहलगांव थाना क्षेत्र के भल्लू में मूर्ति विसर्जन के बाद ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भल्लू के पूजा समिति की ओर से किया गया था। इसी दौरान नशे में धुत पूजा कमेटी के सदस्य के द्वारा तेलौन्धा पंचायत के धनोखर के रहने वाले युवक गुड्डू कुमार पिता बैजनाथ तांती की मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर जमकर पिटाई की गई। जिससे युवक की मौत हो गई। हत्या के बाद शव को तलाब में फेंक दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले आठ साल से यहां पर विसर्जन के बाद देर रात ऑर्केस्टा का कार्यक्रम होता है। जिसमें लोग शराब के नशे में चूर होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हैं।

वहीं पुलिस प्रशासन को भी शराब परोसा जाता है और नशे में चूर होकर लोग रात भर डांस का मजा लेते हैं। बीते रात भी आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच किसी की मोबाइल चोरी हो गई। उस के आरोप में दबंग लोगों के द्वारा युवक को पकड़कर जमकर पीटा गया और उसकी मौत के बाद उसे गड्ढे में फेंक दिया गया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को खबर करने के बाद भी कहलगांव पुलिस चार घंटे बाद लेट पहुंची।
ग्रामीणों ने मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया। वरीय पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर विधायक ललन सिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार है और इसमें कोई भी दोषी बक्से नहीं जाएंगे और उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही सवाल उठता है कि जब बिहार में शराबबंदी है और कोरोना को लेकर किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक है तब यहां पर ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम किन के आदेश पर चल रहा था।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article