NEWSPR डेस्क। भागलपुर जगदीशपुर पुलिस एवं बिहार उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर एक टाटा 207 मिनी ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद विभाग एवं जगदीशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इस मार्ग से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है।
सूचना के आधार पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के नेतृत्व में कृष्ण कुमार राय, विसेश्वर यादव प्रशिक्षु दरोगा सुनील कुमार, मुकेश कुमार सहित जगदीशपुर पुलिस एवं उत्पाद विभाग एसआई श्याम सुंदर चौधरी, सिपाही अजीत कुमार, रमेश यादव ,सेफ गिरी रक्षक टीम ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर अंगारी मोड़ के निकट एक टाटा 207 मिनी ट्रक को रोक रोक कर तलाशी ली तो मिनी ट्रक से 60 बोरा चावल के अंदर छुपा कर रखा विभिन्न ब्रांड के 275 कार्टून में भरा लगभग 8412 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
साथ ही शराब तस्कर समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 गोहदा रुपौली निवासी रामजी सहनी के पुत्र राजेश सहनी तथा इसी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी जगदीश पासवान के पुत्र विनय पासवान को गिरफ्तार किया गया। तथा टाटा 207 मिनी ट्रक को भी जप्त कर लिया गया। यह शराब की खेप झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…