NEWSPR डेस्क। भागलपुर के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अलीगंज के लाइन मैन समेत अन्य क्रमियों को बीते 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। यह लोग ठेकदार के अंदर रहकर मामूली वेतन में काम कर रहे हैं। 5 महीने से दरमाह न मिलने के कारण इन लोगों के लिए जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। मानदेय नहीं मिलने से घर में अनाज का एक दाना भी नहीं बचा। यहां तक कि महाजनों ने अब उधार राशन देने में हाथ खड़े कर दिए हैं|
वहीं अधिकारियों के सामने भी अपनी मांग रखने से कोई हल नहीं मिला। जिसके बाद उनलोगों ने सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में मानव बल कर्मियों ने मानदेय को लेकर कुछ समय तक धरना दिया है। इस दौरान रात्रि प्रहरी के रूप में काम कर रहे सुनील झा ने कहा कि पिछले 5 महीने से उन लोगों को पैसे नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि पैसे नहीं मिलने से अब उनके सामने भोजन के भी लाले पड़ गए हैं।
सुनील झा ने इस दौरान कहा कि अगर जल्द उन्हें मानदेय नहीं मिलता है तो ये लोग हड़ताल पर चले जाएंगे| वहीं लाइनमैन के रूप में कार्यरत मिथलेश कुमार सिंह की मानें तो इस आसमान छुती महंगाई में मानदेय नदारद है जिससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि समय पर मानदेय मिले और जितना विभाग को काम लेना है ले सभी मानव बल परिश्रम करने में आगे रहेंगे। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में सहायक विद्युत अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि जिस एजेंसी के अन्तर्गत ये लोग कार्यरत हैं वही एजेंसी के तकनीकी खामियों के वजह से इन लोगों को मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है।
भागलपुर से संवाददाता शयामानंद सिंह