Bhagalpur News : मृतक के परिजनों से मिले विधायक अजीत शर्मा, श्री नगर में आतंकियों ने की है भागलपुर के वीरंजन पासवान की हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर गांव निवासी 56 वर्षीय वीरंजन पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी। वीरंजन के परिवार से मिलने विधायक अजीत शर्मा उनके घर सैदपुर पहुंचे और उन्होंने पूरे परिवार को ढांढस बंधाया। अजित शर्मा ने कहा कि हम लोगों से जितना बन पड़ेगा जरूर करेंगे और सरकार से भी सहायता देने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक यह आवाज उठाऊंगा। वहीं नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी पता नहीं कि बिहार के एक गरीब की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके लिए उन्हें पहल करनी चाहिए। लेकिन उन्हे पता तक नहीं। यह बहुत ही निंदनीय है, अच्छी बात नहीं है।

बता दें कि वीरंजन पासवान पिछले ढाई वर्ष से श्रीनगर में रहकर पानी पुरी की दुकान चलाकर वादे सैदपुर गांव में रह रहे अपने बाल बच्चे का भरण पोषण कर रहे थे। अचानक मंगलवार दोपहर फोन आया की वीरंजन पासवान को श्रीनगर में आतंकी ने गोली मारकर हत्या कर दी । पत्नी पुतुल देवी ने बताया कि सोमवार को उनका फोन आया था कि वह दुर्गा पूजा में घर आएंगे उनका टिकट हो गया है। लेकिन शाम में फिर फोन आया कि आतंकी ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया है । वे पिछले ढाई वर्ष से श्रीनगर में रह रहे थे और उनके चचेरे भाई वीरेंद्र पासवान और एक भतीजा विकास पासवान भी वहीं रह रहा था। वे लोग भी पानी पूरी का दुकान चलाते हैं ।

मृतक के पुत्रविक्रम ने बताया कि ढाई साल पहले पापा श्रीनगर गए थे। उसके पहले भी कोलकाता में रहते थे। साथ ही बताया कि हम लोग छ: भाई बहन हैं जिनमें एक बहन की शादी हो चुकी है । एक बहन नीतू कुमारी इंटर पास कर गई है, नेहा कुमारी इंटर की पढ़ाई कर रही है, एक बहन मोनिका भी पढ़ाई कर रही है ।भाई सुमन मैट्रिक की पढ़ाई कर रहा है । पापा के भरोसे ही सारा परिवार का भरण पोषण हो रहा था अब पापा इस दुनिया में नहीं रहे अब हम लोग किसके सहारे अपना जीवन यापन करेंगे ।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article