NEWSPR डेस्क। भागलपुर में पंचायत चुनाव के आठवें चरण में हो रहे मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराए जाने को लेकर पूरी कवायद की है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और सीनियर एसपी निताशा गुड़िया खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग करते दिख रही हैं।
सबौर और नाथनगर प्रखंड के 28 पंचायत के 366 बूथों पर कूल एक लाख 97 हजार 177 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है। 6 पदों पर कुल 3612 प्रत्याशियों के भाग का फैसला भी आज होगा। ईवीएम और मतपेटी में बंद कर देंगे। बता दें कि भागलपुर के सबौर प्रखंड के 14 पंचायत के कुल 163 बूथ और नाथनगर प्रखंड के 203 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।
सुबह से ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी दोनों प्रखंडों में हो रहे चुनाव को लेकर निगरानी करते नजर आए। कहीं से किसी भी तरह की शिकायतें मिलने पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और सीनियर एसपी निताशा गुड़िया पूरी व्यवस्था की मीटिंग कर रहे थे और शिकायत मिलने पर तुरंत ही अधिकारियों को शिकायत को दूर करने का दिशा निर्देश दे रहे थे। मतदान के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ सभी अधिकारी मुस्तैद दिखे।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता