NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव से पहले भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ एक को अपने शिकंजे में लिया है। जानकारी के मुताबिक शहर के बायपास थाना में रविवार शाम थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने गुप्त सूचना पर देवघर से आ रही एक बस को रोका,जिसकी सघन तलाशी में पुलिस ने मुंगेर के शिबू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पास से पुलिस को एक बैग से 12 अर्धनिर्मित पिस्टल भी मिला।
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड के देवघर से बस पकड़ कर भागलपुर आ रहा था। इसी बीच टूट्टा पुल के पास उसे तस्करों द्वारा एक बैग दिया गया, जिसकी डिलीवरी उसे भागलपुर के डिक्सन मोड़ में करना था। हालांकि पुलिस गिरफ्तार युवक की बातों पर यकीन नहीं कर रही और बरामद हथियार को बंगाल के आसनसोल से लाए जाने की भी बात कर रही है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी है कि उसने हथियार कहां से लिया और उसे भागलपुर में किसे डिलीवरी देनी थी। बहरहाल इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता कि पंचायत चुनाव के पहले बायपास पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग अभियान के तहत थानाध्यक्ष विश्वबंधु के साथ एएसआई नीतीश कुमार, एएसआई राजनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।
शयामानंद सिंह भागलपूर संवाददाता