भागलपुर में बाबा का ढाबा लूटपाट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से स्कूटी और बाइक बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बीते 2 सितंबर को बाबा का ढाबा के पास छीनतई की घटना को लेकर पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 2 सितंबर की रात को बाईपास स्थिति लाइन होटल बाबा के ढाबा में एक मोटरसाइकिल एवं स्कूटी पर सवार पांच लड़कों ने बंदूक की नोक पर 10 से 12 हज़ार रुपए के लूटपाट को जाम दिया था।

जिसे लेकर पुलिस ने 4 लोगों मोहम्मद नसर, मोहम्मद सदीक ,मोहम्मद दानिश और मोहम्मद गुल नवाज को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाथनगर मधुसुदनपुर थाना के तहत घटना में शामिल अपराधी मोहम्मद नसर, मोहम्मद सादिक मोहम्मद दानिश उर्फ मोनू और मोहम्मद गुल नवाज आलम को भागलपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी को भी बरामद किया है।

अभियुक्त के पास से बरामद तीन मोबाइल भी जप्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान टीम में अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार चौधरी मधुसुदनपुर थाना ,पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार थानाध्यक्ष ववरगंज थाना, पुलिस अवर निरीक्षक कौशल भारती, प्रभारी सिपाही बच्चन राम तकनीकी शाखा ,सिपाही चंदन कुमार और सिपाही प्रदीप कुमार शामिल थे।

भागलपुर संवाददाता श्यामानंद सिंह

Share This Article