भागलपुर पुलिस की कार्रवाई, बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश , 5 मोटरसाइकिल बरामद, 4 गिरफ्तार

Jyoti Sinha

भागलपुर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है कोतवाली और तिलकामांझी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है 16 सितंबर को सबौर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू कुमार की बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में नाबालिग की निशानदेही पर गोड्डा जिले से शयन कुमार मंडल और अमन कुमार झा वहीं झारखंड के दुमका जिले से उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी। इस दौरान सिटी डीएसपी अजय चौधरी और छापेमारी दल की टीम मौजूद रही।सिटी एसपी ने बताया कि शयन कुमार और अमन कुमार पहले भी गोड्डा जेल में चोरी के मामले में बंद रह चुके हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है.

Share This Article