नृशंस हत्या से कांपा भागलपुर: युवक के शव के तीन टुकड़े, बोरे में भरकर फेंका

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। तीन दिन से लापता युवक का शव तीन टुकड़ों में बरामद किया गया है। हत्या इतनी नृशंस है कि जिसने भी शव को देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए। मृतक की पहचान मसकन बरारीपुर निवासी संतोष दास के भांजे अभिषेक कुमार के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि अभिषेक 23 दिसंबर से लापता था। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद 24 दिसंबर को नाथनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शाम पुलिस को सूचना मिली कि राघोपुर पंचायत के शाहपुर पुलिया के पास एक बोरे में कुछ संदिग्ध पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोला गया, तो भीतर का दृश्य देख पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए।

अभिषेक का शव तीन टुकड़ों में कटा हुआ था। दोनों हाथ मोटी नायलॉन रस्सी से बंधे थे और शरीर को जैकेट में बंद कर बोरे में भरा गया था, जिसमें मिट्टी और बालू भी डाली गई थी। पुलिस के मुताबिक, युवक की पहले गोली मारकर हत्या की गई. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मशीन यानी हेक्सा ब्लेड से शरीर के तीन टुकड़े किए गए। आरोपी युवक सिर और पैर को गंगा नदी में फेंकने की बात कबूल कर चुके हैं, जिसकी तलाश अब भी जारी है।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राधे और ऋतिक, दोनों मिर्जापुर के रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतक के परिजन नाथनगर थाना पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और आरोपियों को सामने लाने की मांग की। इस पूरे मामले पर सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया की तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है।

शव के तीन टुकड़े किए गए थे। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सिर और पैर की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Share This Article