NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षक संघ की ओर से 15 वर्षों से लंबित कैरियर एडवांसमेंट स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षक 15 वर्षों से लंबित सीएएस को लागू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं और इसी कड़ी में आज अपने मांगों के समर्थन में धरना देते हुए अनशन पर हैं।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी। मीडिया से बात करते हुए डाक्टर रामानुज विश्वकर्मा ने कहा हम लोगों को कई वर्षों से सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिलता जा रहा है। परंतु आज तक धरातल पर कोई काम नहीं हो सका है।
15 वर्ष छोटा समय अवधि नहीं होता है 15 वर्ष से हम लोग इंतजार में ही हैं कि अब हम लोगों की मांगें पूरी होगी लेकिन आज तक वह मांग पूरी नहीं हो पाई है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो और भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता