भागलपुर की बेटियों ने कराटे के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे देश को गौरवान्वित किया है कोलकाता के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 25 से 27 जुलाई तक आयोजित 9वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भागलपुर की रुद्राणी रानी ने स्वर्ण पदक और इक़ुरा क़मर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
रुद्राणी रानी उम्र 14 वर्ष इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया इक़ुरा क़मर, जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया, ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया दोनों खिलाड़ी भागलपुर अकैडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जिला कराटे संघ भागलपुर के अध्यक्ष शिहान मों मसीउल ओला ने जानकारी दी कि ये दोनों बालिकाएं पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई थीं और उन्होंने अपने परिश्रम व लगन से न सिर्फ भागलपुर बल्कि पूरे बिहार और देश का नाम रोशन किया इस उल्लेखनीय सफलता पर जिला कराटे संघ के महासचिव मनीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार, स्कूल की प्रिंसिपल डा. जिनत प्रवीन, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, और भागलपुर के अनेक मीडिया कर्मियों ने विजेता बेटियों को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।भागलपुर को गर्व है अपनी बेटियों पर, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.