NEWSPR डेस्क। रविवार 5 सितंबर को सभी शिक्षन संस्थानों में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया गया। वहीं भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय के कई विभागों ने सामूहिक रूप से शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति नीलिमा गुप्ता, प्रति कुलपति के अलावे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी सीनेट प्रशाल में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले कुलपति ने तिलका मांझी के स्टेचू पर माल्यार्पण किया। फिर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।
इसके बाद कुल गीत की प्रस्तुति बच्चों ने की, साथ ही कुलपति ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पौधा एवं सौल दीया। कुलपति ने अपनी वार्ता में कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे आदर्श हमेशा रहेंगे। उनके कथनानुसार हमें चलना चाहिए, हमें अच्छा व्यक्ति बनने के लिए उनकी सारी बातों को माननी चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को तहे दिल से शिक्षक दिवस की मुबारकबाद व बधाई दी।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिंदू विचार के थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। इन्होंने राजनीति में ऊंचे पद पर आसीन होने के बाद भी अपने आप को शिक्षक की माना इसलिए इनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भागलपुर से संवाददाता श्यामानंद सिंह