NEWSPR DESK Kaimur- गुरुवार को स्पेशल ब्रांच की डीआईजी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में स्थानीय थाने में जनता दरबार लगने की सूचना मिलते हीं पुलिस महकमा हरकत में आया और थाने की साफ-सफाई की जाने लगी। सोमवार को देखा गया कि थानाध्यक्ष उदय कुमार अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों को साथ लेकर मजदूरों व चौकीदारों के माध्यम से थाने की साफ-सफाई करने में जुटे हुए थें। कई चौकीदार व मजदूर जहां एक तरफ सांगवान प्रजाति के वृक्षों के फिजूल टहनियों की छंटाई कराकर उन्हें आकर्षक हरा-भरा रूप देने में जुटे थें, तो कई श्रमिक थाना परिसर में झाड़ू लगाकर उसमे जल का छिड़काव कर रहे थें।
बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा स्पेशल ब्रांच की डीआईजी हरप्रीत कौर को जिले का पुलिस प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो गुरुवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे से जिले के तमाम थाना क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों का फरियाद सुनेंगी तथा उनके निष्पादन के दिशा में आवश्यक कार्यवाही करेंगी। गौरतलब है कि पूर्व में सुश्री कौर कैमूर जिले की एसपी भी रह चुकी हैं।