NEWSPR डेस्क। राजद पार्टी ने आज तीन एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। जिसमें एक धोबी (रजक) समाज से महिला उम्मीदवार मुन्नी देवी हैं। मुन्नी देवी पिछले कई सालों से बख्तियारपुर के पास सबका कपड़ा धोती थी और आयरन करती थी। राजद पार्टी ने जब महिला को एमएलसी उम्मीदवार बनाया तो उनको खुद विश्वास नहीं हुआ कि उनको बिहार विधान परिषद भेजा गया है।
बता दें कि उनके पास अभी तक फ़ोन भी नहीं है। उनके परिजन के द्वारा उनको बुलाकर राबड़ी आवास बुलाया गया। जिसके बाद उनको बताया गया कि वह राजद की ओर से एमएलसी उम्मीदवार चुनी गई हैं। इस दौरान विधायक तेज प्रताप यादव ने भी उनको अपने आवास पर भागवत गीता भेंट की। मुन्नी देवी ने बताया कि अब वो जब सदन जाएंगी तो महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएगी।
मुन्नी रजक को बिहार विधानपरिषद में जाकर ग़रीबों और वंचित समाज की आवाज़ उठाने का सुअवसर केवल और केवल राष्ट्रीय जनता दल ही दे सकती है। मुन्नी देवी पेशे से कपड़े धोने और आयरन करने का भी काम करती है! ऐसी महिला का चुनाव दलित पिछड़ों के आवाज को बुलंद करने के साथ साथ नारी सशक्तिकरण को भी और सबल बनाएगी। बता दें कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार विधान परिषद में राजद उम्मीदवार की घोषणा की है। राजद ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। राजद ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी और रोहतास के अशोक कुमार पांडेय को टिकट दिया है। इस बात का ऐलान तेजस्वी ने किया है। वहीं लालू ने तीनलोगों के नाम पर मुहर लगाया।