स्मार्ट सिटी के तहत भैरवा तालाब का होगा सौंदर्यकरण, कार्य में लाई जाएगी तेजी ,नगर विकास सह विधि मंत्री -नितिन नवीन

Patna Desk

भागलपुर नगर विकास सा विधि मंत्री नितिन नवीन भागलपुर पहुंचे वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत भैरव तालाब के सौंदरीकरण के काम को तेज करने का निर्देश दिया गया है इसके लिए और फंड दिए जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि वह निगम प्रशासन के बीच सामंजस्य रहना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि 25 की कैबिनेट बैठक में जलापूर्ति योजना पर बात होगी योजना के फेज 2 का काम इसी माह पूरा हो जाएगा फेज वन के काम की गति धीमी वह इसके गुणवत्ता को लेकर बात की गई है भागलपुर सहित तीन और जिलों में जल्द मेट्रो का काम शुरू हो इसका प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा जिस लाइट लगाने वाले एजेंसी का भुगतान नहीं हुआ है और जो भी मामला हो उसे नगर आयुक्त को देखने के लिए कहा गया है वही नगर निगम की एलइडी लाइट लगाने को लेकर निविदा करने को कहा गया है।

Share This Article